West Singhbhum Naxalites Made Posters: जिले के नक्सल प्रभावित सोनुआ थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने रविवार रात बैनर और पोस्टर बाजी (Banner and Poster Game) करके एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
नक्सलियों ने रविवार रात सोनुआ थाना अंतर्गत सोनुआ-लोंजो मुख्य मार्ग और बांसकाटा तरफ जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगा दिए हैं।
बैनर में कई अन्य बातें लिखी गई
नक्सलियों ने दो से आठ दिसंबर तक प्लगा की 23वीं वर्षगांठ मनाने का आह्वान किया है।
इसके अलावा नक्सलियों ने कोल्हान वन क्षेत्र में CRPF का FOB कैंप जब तक रहेगा तब तक माओवादी के बुबी ट्रप (Booby Trap) रहने, का बैनर लगाया है।
इसके अलावा बैनर में कई अन्य बातें लिखी गई हैं। सूचना मिलते ही सोनुआ थाना पुलिस ने पोस्टर और बैनर (Posters and Banners) हटाना शुरू कर दिया।