West Singhbhum Police found IED Bomb : पश्चिमी सिंहभूम (Chaibasa) गोईलकेरा थाना क्षेत्र में Police को सर्च अभियान (Search Operation) के दौरान एक चार किलो का IED बम बरामद किया है।
SP आशुतोष शेखर (Ashutosh Shekhar) ने मंगलवार को बताया कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र के वनग्राम मारादिरी के आस-पास जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों की ओर से लगाये गये एक चार किलो का IED बम बरामद किया गया है। बम निरोधक दस्ता ने बरामद IED को डिफ्यूज कर दिया।
SP ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (CPI Maoist) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, चमन, कांडे, अजय महतो, सांगेन अगरिया और अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है।