तेहरान: ईरान ने चेतावनी दी कि खाड़ी में अस्थिरता का मुख्य कारण पश्चिमी देशों के हथियार है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादे के हवाले से बताया कि पश्चिमी हथियार न केवल कई यमनियों की मौत का कारण बने हैं, बल्कि खाड़ी में अस्थिरता के पीछे भी यही वजह है।
उन्होंने कहा कि हथियारों के निर्यात को रोके बिना खाड़ी क्षेत्र में स्थिरता और शांति की उम्मीद नहीं की जा सकती।
परमाणु समझौते को फिर से लागू करने और अधिक प्रतिभागियों को शामिल करने की संभावना पर, खातिबजादेह ने कहा कि 2015 की संयुक्त व्यापक योजना एक ऐसा अंतरराष्ट्रीय बहुपक्षीय समझौता है जिसमें परिवर्तन की गुंजाइश नहीं है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 ने भी इसकी पुष्टि की है।