नई दिल्ली: भारतीय रेलवे जल्द ही 11 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रही हैं। पश्चिमी रेलवे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट के मुताबिक, इन ट्रेनों को अलग-अलग रूट पर ट्रैफिक को कम करने के लिए शुरू किया जा रहा है।
रेलवे ने ट्वीट किया, ‘यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ के सुचारु समायोजन हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों के लिए 11 और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन संख्या 09009 हर सोमवार और शुक्रवार रात 11 बजे मुंबई सेंट्रल से चलेगी।
यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।
वहीं, ट्रेन संख्या 09010 नई दिल्ली से हर मंगलवार और शनिवार को रात 10 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
यह ट्रेन वडोदरा, रतलाम और कोटा में रुकते हुए आएगी। यह ट्रेन बांद्रा से शाम 4 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी।
यह अगले दिन सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर महुआ पहुंचेगी।
वहीं, 09290 हर शनिवार 7 बजकर 20 मिनट पर महुआ से चलेगी और अगले दिन 9 बजकर 30 मिनट पर बांद्रा पहंचाएगी।