झारखंड में यहां वेलेंटाइन डे पर प्रेमी युगल ने यह क्या कर दिया…पुलिस ने बचाई जान

News Aroma Media
2 Min Read

चतरा: वेलेंटाइन डे पर प्रेमी युगल को अश्लील तरीके से प्यार जताना काफी महंगा पड़ गया।

स्थानीय लोगों ने प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा और प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी।

बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से किसी तरह प्रेमी को मुक्त कराया जा सका। फिलहाल प्रेमी युगल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, चतरा थाना क्षेत्र के प्रेम नगर मोहल्ले में दोनों प्रेमी युगल वेलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर मिले थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

अंधेरा घिर जाने के बाद मोहल्ले के लोगों ने दोनों प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में देखा।

इससे लोगों का गुस्सा बढ़ गया। गुस्साए लोगों ने प्रेमी को बिजली के खंभे से बांध दिया और जमकर धुनाई कर दी।

इस बात की जानकारी जब स्थानीय पुलिस को हुई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों के चंगुल से प्रेमी को मुक्त कराया तथा इलाज के लिए यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

क्या है लव स्टोरी

बताया गया है कि दोनों प्रेमी युगल मजदूर का काम करते हैं। फिलहाल दोनों मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित निर्माणाधीन म्यूजियम में काम कर रहे थे।

इसी दौरान दोनों के बीच प्यार बढ़ा। प्रेमी दूसरे राज्य का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

Share This Article