RIMS के सीनियर रेजिडेंट ने फिमेल जूनियर डाक्टर के साथ यह क्या कर दिया, जो ज्वाइनिंग के 10 दिन बाद ही जॉब गंवानी पड़ी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: एक सप्ताह पहले रिम्स RIMS के डॉक्टर्स की पार्टी में एक सीनियर रेजिडेंट को फिमेल जूनियर डाक्टर से ग्लास में शराब डालने को कहना इतना महंगा पड़ गया कि उन्हें इस्तीफा तक देना पड़ गया।

जानकारी के अनुसार, उक्त डॉक्टर ने महज 10 दिन पहले ही बतौर सीनियर रेजिडेंट रिम्स में ज्वाइन किया था।

मामला बढ़ने के बाद मजबूरन उस सीनियर रेजिडेंट को इस्तीफा देना पड़ा। वहीं, निदेशक ने एचओडी के साथ विचार-विमर्श के बाद उनके इस्तीफे को स्वीकृत कर लिया।

क्या है मामला

दरअसल, एक सप्ताह पूर्व रिम्स के चिकित्सकों की पार्टी चल रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसमें सर्जरी विभाग के चिकित्सक भी शामिल थे। इसी दौरान एक सीनियर रेजिडेंट ने शराब की फरमाइश कर दी।

उसने एक फिमेल जूनियर डाक्टर से ग्लास में शराब डालने को कहा।

इतना ही नहीं, जब उसने मना किया तो उक्त सीनियर रेजिडेंट ने उससे बकझक भी कर ली।

इससे पार्टी के दौरान ही मारपीट की नौबत आ गई।

इससे नाराज जूनियर रेजीडेंट्स ने पहले तो अपने विभागाध्यक्ष से इसकी शिकायत की, जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागाध्यक्ष ने उक्त एसआर को यूनिट से बाहर कर दिया।

लेकिन उसके बाद लड़कियों ने निदेशक से भी इसकी शिकायत कर दी।

Share This Article