OPPO A78 4G Launch Soon : OPPO ने 2023 में अपनी A-Series के तहत A78 5G स्मार्टफोन (Smart Phone) लॉन्च किया था। अब, कंपनी Oppo A78’s 4G वेरियंट पर काम कर रही है।
Oppo A78 4G वेरियंट को हाल ही में IMDA सर्टिफिकेशन Website पर देखा गया था। अब Oppo A78 4G को FCC और Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
इससे पता चलता है कि नए Oppo फोन को जल्द मार्केट में उपलब्ध करा दिया जाएगा। आपको बताते हैं नए Oppo फोन से जुड़ी जानकारी के बारे में सबकुछ…
मॉडल नंबर CPH2565 के साथ लिस्ट
OPPO A78 4G को FCC और Bluetooth SIG Website पर मॉडल नंबर CPH2565 के साथ लिस्ट किया गया है।
FCC सर्टिफिकेशन से खुलासा हुआ है कि Device कंपनी द्वारा डिवेलप किए गए ColorOS 13.1 पर चलेगी जो Android 13 बेस्ड हो सकती है। बात करें डाइमेंशन (Dimension) की तो फोन की लंबाई 158.76mm और इसकी चौंड़ाई 71.04 mm होगी।
कनेक्टिविटी ऑप्शन (Connectivity Options) की बात करें तो आने वाले फोन में 4G, 3G, ड्यूल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलेंगे।
FCC सर्टिफिकेशन में यह भी जिक्र है कि Oppo A78 4G में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। Device के 5G वेरियंट में भी इसी क्षमता वाली बैटरी दी गई है।
नए 4G वेरियंट के 5G वेरियंट की तुलना में ज्यादा किफायती
इसके अलावा, सर्टिफिकेशन वेबसाइट से आने वाले Oppo A78 4G के बारे में किसी जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है।
इस हैंडसेट को कई सर्टिफिकेशन साइट (Certification Site) पर लिस्ट किया जा चुका है, इससे पता चलता है कि फोन को जल्द गी ग्लोबल मार्केट (Global Market) में लॉन्च कर दिया जाएगा। नए 4G वेरियंट के 5G वेरियंट की तुलना में ज्यादा किफायती होने की उम्मीद है।