युवती का सिर कलम करने वाले शेख बेलाल के साथ जेल में यह क्या हुआ, कैदियों ने बड़े कांड को दिया अंजाम

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: रांची के ओरमांझी में युवती सूफिया परवीन का सिर कलम करने वाले शेख बेलाल की मंगलवार को जेल में जमकर धुनाई की गई।

जेल में बंद कैदी और बंदियों ने इस कांड को अंजाम दिया।

शेख बेलाल जिस दिन से जेल गया है, वहां के कैदी और बंदी उसे पसंद नहीं कर रहे हैं। कोई भी उसके साथ बातचीत करना नहीं चाहता है।

बिलाल के अलावा उसकी पत्नी को भी जेल में रखा गया है, लेकिन उसके साथ कोई घटना नहीं हुई है।

बता दें की इस घटना पर जेल प्रशासन कुछ भी बोलने से परहेज़ कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मामले में सदर डीएसपी का कहना है कि पुलिस के पास मारपीट की कोई सूचना नहीं है।

अगर जेल के अंदर मारपीट हुई है तो जेल प्रशासन की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पहले दिन से ही मारपीट का प्रयास

जेल में पहले दिन से ही बेलाल के साथ वहां पर मारपीट करने का प्रयास किया जा रहा था।

बेलाल के अलावा उसकी पत्नी को भी जेल में रखा गया है, लेकिन उसके साथ कोई घटना नहीं हुई है।

हालांकि, इस घटना को लेकर जेल प्रशासन कुछ भी बोलने से बच रहा है।

इस मामले में सदर डीएसपी प्रभात रंजन का कहना है कि पुलिस के पास मारपीट की कोई सूचना नहीं है।

जेल के अंदर मारपीट हुई है,  तो जेल प्रशासन की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सूफिया हत्याकांड में स्पीडी ट्रायल चलवाने का प्रयास

पुलिस का कहना है कि सूफिया हत्याकांड में एसआईटी को बेलाल के खिलाफ सबूत जुटाने की जिम्मेवारी मिली है।

बेलाल ने पुलिस पूछताछ में हत्या करने की बात स्वीकार की है।

उसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद किया है।

इसके अलावा खून को भी डीएनए जांच के लिए भेजा गया है।

एसआईटी का कहना है कि बेलाल के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं।

ग्रामीण एसपी का कहना है कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलवाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए पुलिस कोर्ट में आवेदन देगी।

Share This Article