टिटया पुल के पास तीन नाबालिग के साथ क्या हुआ…देखें

घायल की पहचान समीर खान(15) पिता- अकरम खान, समीर खान (17 ) पिता- महफुज खान और रिजवान खान (16 ) पिता- अहमद हुसैन के रूप में हुई है।

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिटया पुल के पास एक बाइक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। बता दें कि बाइक में सवार तीन नाबालिग गरचांच से जयनगर जा रहे थे, टिटया पुल के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, तीनों गिरकर घायल हो गए।

घायलों का परिचय

घायल की पहचान समीर खान(15) पिता- अकरम खान, समीर खान (17 ) पिता- महफुज खान और रिजवान खान (16 ) पिता- अहमद हुसैन के रूप में हुई है। सभी जयनगर के निवासी है। घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Share This Article