Black Thread Anklet : कई लोगों को आपने पैरों, हाथों में काला धागा (Black Thread On Hands and Feet) पहने हुए देखा होगा। कुछ लोग इसे फैशन की तरह देखते हैं, तो कोई इसे धार्मिक प्रवृत्ति से देखता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे क्यों पहना है? ज्यादातर लोगों का कहना है कि बचपन में माता-पिता ने उनके पैरों में बांधा था। इसी के कारण वह लगातार पहनते हुए चले आ रहे हैं।
हालांकि, पैरों में काला धागा बांधने के अलग ही महत्व है। इन्हें बांधने की प्रथा सदियों से यूं ही चली आ रही है। आइए जानते हैं पैरों में काला धागा बांधने का लाभ (Benefits of Tying Black Thread) और किन बातों का ख्याल रखना है बेहद जरूरी।
क्यों पहनना चाहिए काला धागा
वैदिक ज्योतिष (Vedic Astrology) के अनुसार, धागे का काला रंग शनि ग्रह से संबंधित है। इसलिए पैरों में काला धागा बांधने से शनिदेव हमेशा रक्षा करते हैं और आपरे जीवन के मार्गदर्शक भी बन जाते हैं।
इसके साथ ही सुख-समृद्धि, धन-धान्य (Happiness-Prosperity, Wealth-Grains) की बढ़ोतरी होती है।
काला धागा पहनने के क्या है फायदे
राहु, केतु दुष्प्रभाव होता है कम
छाया ग्रह राहु और केतु (Shadow Planets Rahu and Ketu) अधिकतर अशुभ प्रभाव पड़ता है। ऐसे में बाएं पैर में काला धागा पहनने से दोनों ग्रहों का दुष्प्रभाव कम हो जाता है। इसके साथ ही पैसों की तंगा से छुटकारा मिल जाता है।
दूर रहती है नकारात्मक ऊर्जा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पैरों में काला धागा पहनने से बुरी नजर नही लगती है। इसके साथ ही नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) कोसों दूर रहती है, जिससे स्वास्थ्य और तरक्की पर बुरा असर नहीं पड़ता है। इसके साथ ही जिन बच्चों को बार-बार नजर लगती हैं, उन्हें जरूर काला धागा बांधने देना चाहिए।
शनिदेव की होती है विशेष कृपा
मंगलवार के दिन बाएं पैर में काला धागा धारण करने से सभी आर्थिक समस्याओं (Economic Problems) का समाधान होता है। इसके साथ ही शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
काला धागा बांधते समय इन बातों का रखें ध्यान यान
बाजार से लाएं काला धागा के बजाय भैरव नाथ मंदिर (Bhairav Nath Temple) से धागा लाकर बांध सकते हैं। इससे कई गुना अधिक लाभ मिलता है।
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, काले धागे में चारों ओर गांठ लगाकर ही पहनना चाहिए। इस बात का जरूर ध्यान रखें कि अगर काला धागा पहना है, तो किसी अन्य रंग का काला धागा बिल्कुल भी न पहनें।
शनिदेव (Shani Dev) की कृपा पाने के लिए शनिवार या फिर मंगलवार के दिन काला धागा पहनना लाभकारी हो सकता है। धागा बांधते समय पवित्रता को बनाए रखने के लिए गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए, लेकिन महिलाएं इस मंत्र का जाप न करें।
Disclaimer : यहां दी गई जानकारी केवल एक सामान्य जानकारी प्रदान करती है। News Aroma किसी भी तरह के अंधविश्वास (Superstition) को बढ़ावा नहीं देता है।