यह कैसा पति : विधवा से की शादी और उसके बाद दोस्तों से करा दिया गैंगरेप…

पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वर्ष 2015 में वज्रपात से उसके पति की मौत हो गई थी।

News Aroma Media
2 Min Read

साहिबगंज : ऐसा क्रूर पुरुष समाज में रहने लायक नहीं है, जो किसी विधवा को पहले अपनी पत्नी बनाए। उसके बाद खुद और अपने दोस्तों संग मिलकर गैंगरेप करे। यहां तक कि देह व्यापार के लिए भी उसे बाध्य करे।

अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दे। साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र से इसी तरह का मामला सामने आया है।

पीड़िता का पहले कर लिया था अपहरण

पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वर्ष 2015 में वज्रपात से उसके पति की मौत हो गई थी।

हाजी मकसूद टोला निवासी सूफी शेख, रविउल शेख, हफीजुल शेख, समस्तीपुर निवासी अफताब अली, फुलवरिया निवासी मो जाकिर शेख, हाजी मकसूद टोला की नसीमा बीबी, रहीम शेख व एकतारूल शेख ने सुनियोजित तरीके से चार पहिया वाहन से 26 जनवरी की रात 11:00 बजे उसका अपहरण कर लिया।

धकेल दिया गया देह व्यापार में

पीड़िता को राजस्थान एवं गुजरात लेकर गए। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इलेक्ट्रिक शॉक देकर प्रताड़ित कर देह व्यापार में भी धकेल दिया गया। बच्चों से मिलने की बात कह कर दो जून 2023 को वापस अपने मायके लौटी, जहां ग्रामीणों ने जबरन उसकी शादी सूफी शेख से करा दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसके बाद सूफी शेख राजमहल के एक होटल सहित सुनसान इलाके में ले जाकर दोस्तों के साथ उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करता रहा और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल भी करने लगा।

शादी के बाद तलाक

27 जुलाई को जब घटना से संबंधित आवेदन देने थाना पहुंची, तो एक चौकीदार और कुछ लोगों के माध्यम से आवेदन वापस लेने तथा सूफी शेख से तलाक लेने का दबाव बनाया गया था। सूफी से उसका तलाक भी हो गया। फिर पांच सितंबर 2023 को मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजकर वायरल किया गया। महिला थाना प्रभारी फुलजेंसिया टोपनो घटना की जांच में जुटी है।

Share This Article