नई दिल्ली: राहुल गांधी सोमवार को कुछ स्कूली छात्राओं से मुखातिब हुए। उन्होंने कोचीन के सेंट थिरेसा कॉलेज की स्टूडेंट्स के सवालों के विस्तार से जवाब दिए।
इस दौरान एक ने जब पूछा कि क्या कांग्रेस संकट में है तो राहुल ने कहा कि ‘देश संकट में है।’
वही, एक लड़की ने जानना चाहता कि राहुल गांधी उन्हें सेल्फ डिफेंस की कोई तकनीक बता सकते हैं क्या ?
छात्रा का सवाल सुनते ही कांग्रेस नेता ने उसे मंच पर बुला लिया और सेल्फ डिफेंस की पूरी ट्रेनिंग दी।
दरसअल राहुल गांधी जब छात्राओं से बातचीत कर रहे थे तो एक लडकी ने कहा कि ‘मैंने सुना है कि आपने अकिदो मार्शल आर्ट्स सीखा हुआ है।
चूंकि यह लड़कियों का कॉलेज है तो क्या आप हमें सेल्फ डिफेंस की कुछ तकनीकें सिखा सकते हैं ? राहुल गांधी ने जवाब में कहा क्याें नहीं। इसके बाद उन्होंने छात्राओं को स्टेज पर बुलाया।
जवाब में राहुल गांधी ने कहा…
जवाब में राहुल ने कहा कि ‘चुनाव में आप बहुमत के नजरिए से देखते हैं। मैं सिद्धांतवादी हो सकता हूं या नहीं हो सकता हूं। मैं दोनों कर सकता हूं। मैं आपको धोखा दे सकता हूं।
मैं यहां आकर आपसे 3 चीजें ऐसी कह सकता हूं जो आप सुनना चाहते हैं, आप शायद मेरे लिए वोट करें और अगली बार जब मैं आऊं तो मैं परेशानी में हूं। सिद्धांत आपको स्थायित्व और साख देते हैं।
आप एक बार लोगों को धोखा दे सकते हैं मगर बार-बार नहीं। जनता काफी समझदार होती है।’
राहुल ने एक लंबा-चौड़ा जवाब देते हुए कहा कि मैं बिना सिद्धांतों की राजनीति नहीं कर सकता।’ राहुल गांधी ने इसके बाद दो वालंटियर्स को स्टेज पर बुलाया और उन्हें एक खास पोजिशन में बैठने को कहा।
फिर उन्होंने लड़कियों का एक पूरा ग्रुप बुलाया। एक पूरी एक्सरसाइज के जरिए राहुल ने कहा कि सोसायटी इसी तरह आपको पुश करेगी, आपको उसका इसी तरह जवाब देना है।
एक छात्रा ने पूछा कि क्या आपको लगता है कि कांग्रेस पार्टी संकट में है ?
जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि ‘भारत संकट में है और ये एक गंभीर संकट है।’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का डिजाइन बाकी सभी पार्टियों से अलग है। यह एक तरह की चर्चा है।
राहुल ने कहा कि ‘हो ये रहा है कि नैशनल लेवल पर वह चर्चा टूट रही है।’
इससे पहले राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज के वक्त में अगर आप एक युवा हैं तो नौकरी करना युवाओं के लिए बस एक सपने जैसा हो गया है।
केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने रोजगार देने में असफल रही है। राहुल गांधी ने कहा, मौजूदा वक्त में केरल के युवाओं का एक ही सपना है नौकरी।