नई दिल्ली: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने सितंबर में भारत (India) में 26.85 लाख से अधिक अकाउंट्स (Accounts) पर रोक लगा दी है।
इनमें से 8.72 लाख अकाउंट्स पर उपयोगकर्ताओं से कोई रिपोर्ट मिलने से पहले ही रोक लगा दी गई। संदेश सेवा मंच (Messaging Platform) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले कंपनी ने अगस्त माह में 23.28 लाख से अधिक अकाउंट पर रोक लगाई थी। सितंबर में प्रतिबंधित खातों की संख्या अगस्त की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है।
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने आतंकवाद को बढ़ावा देने पर 1,982 अकाउंट्स को भी बैन किया
वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा कि एक सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2022 के बीच 26,85,000 खातों पर रोक लगाई गई है।
इनमें से 8,72,000 खातों पर यूजर्स (Users) से कोई शिकायत मिलने से पहले ही रोक लगा दी गई। ट्विटर (Twitter) ने 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच बाल यौन शोषण (Child Sexual Abuse), अश्लीलता (Obscenity) और अन्य प्रतिबंधित कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए भारत में 52,141 अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है।
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (Micro-Blogging Platform) ने आतंकवाद (Terrorism) को बढ़ावा देने पर 1,982 अकाउंट्स को भी बैन (Ban) किया है।
एक ही समय-सीमा में भारत से 157 शिकायतें मिलीं
ट्विटर (Twitter) ने नए IT नियम, 2021 के अनुपालन में अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उसे अपने शिकायत निवारण तंत्र के माध्यम से एक ही समय-सीमा में भारत से 157 शिकायतें मिलीं और उन URL में से 129 पर कार्रवाई की।
नए और सख्त सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत बड़े डिजिटल मंचों WhatsApp Twitter को हर माह अपनी अनुपालन रिपोर्ट जारी करनी होती है। इसमें प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाई के विवरण का उल्लेख करना भी जरूरी है।
कंपनी को सितंबर में 666 शिकायतें मिलीं
वॉट्सऐप (WhatsApp) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी को सितंबर में 666 शिकायतें मिलीं, लेकिन 23 के खिलाफ ही कार्रवाई की गई। अगर किसी ने आपके साथ अभद्रता (Indecency) की है तो आप उसके अकाउंट्स को रिपोर्ट कर सकते हैं।
कुछ मौकों पर यूजर्स (Users) को बतौर सबूत स्क्रीनशॉट (Screenshot) भी शेयर करना पड़ता है। इसके अलावा आप किसी यूजर को आसानी से वॉट्सऐप पर ब्लॉक (Block) भी कर सकते हैं।
जब आप किसी यूजर को प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक और रिपोर्ट करते हैं, तो वॉट्सऐप आपके चैट (Chats) के आखिरी 5 मैसेज (Message) मांगता है।
वहीं अगर आप किसी यूजर को ब्लॉक नहीं सिर्फ रिपोर्ट करना चाहते हैं, तो सेंडर के मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें और फिर तीन डॉट पर क्लिक करें। इस तरह से आपको रिपोर्ट (Report) का ऑप्शन मिल जाएगा।
बता दें कि वॉट्सऐप एकाउंट (WhatsApp Account) पर प्रतिबंध तभी लगाया जाता है जब यूजर नियमों और शर्तों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है।
जैसे स्पैम (Spam), घोटाले शामिल हैं या यदि वॉट्सऐप यूजर (WhatsApp User) की सुरक्षा को खतरे में डालता है, तो उसे बैन (Ban) कर दिया जाएगा।
हालांकि, कुछ खातों को उनके स्वचालित सिस्टम से गलती से फ्लैग कर दिया जाता है। इसलिए, अगर आपको लगता है कि ऐप की शर्तों का उल्लंघन किए बिना आपके व्हाट्सएप अकाउंट को प्रतिबंधित या निलंबित कर दिया गया है, तो आप प्रतिबंध को रद्द करने की अपील कर सकते हैं।