नई दिल्ली: Whatsapp ने मल्टी-डिवाइस फंक्शनलिटी फीचर लॉन्च कर दिया है। Whatsapp ने नॉन बीटा यूजर्स के लिए भी अपना मल्टी-डिवाइस फंक्शनलिटी फीचर लॉन्च कर दिया है।
इस फीचर के ज़रिए यूजर्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट को एक समय में एक से ज्यादा डिवाइस से कनेक्ट कर पाएंगे।
यानी एक ही समय पर आप अपने स्मार्टफोन के अलावा, लैपटॉप आदि पर भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह फीचर अभी तक सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था।
चार अलग-अलग डिवाइस से कर पाएंगे लिंक
WhatsApp ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक इस नए फीचर से यूजर्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट को प्राइमरी डिवाइस के अलावा चार अलग-अलग डिवाइस से भी लिंक कर पाएंगे। हालांकि इनमें से कोई भी डिवाइस दूसरा फोन नहीं हो सकता।
इस नए फीचर की घोषणा जून में की गई थी।
मल्टी-डिवाइस फंक्शनलिटी के माध्यम से, यूजर्स प्राइमरी डिवाइस से जुड़े बिना ही दूसरे नॉन-फोन डिवाइस पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इंटरनेट नहीं होने पर भी किया जा सकता है Whatsapp का इस्तेमाल
इस नए फीचर की खास बात यह है कि अगर आपके फोन पर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है या स्विच ऑफ है, तो भी व्हाट्सएप अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस पर चलाया जा सकता है।
स्मार्टफोन में इंटरनेट नहीं होने के बावजूद आप वाई-फाई से कनेक्ट अपने लैपटॉप या टैब पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp में मल्टी-डिवाइस सपोर्ट को ऐसे एक्टिवेट करें
1.सबसे पहले अपना व्हाट्सएप अकाउंट खोलें।
2.होम पेज के दाईं ओर तीन डॉट वाले मेन्यू आइकन पर जाएं।
3.लिंक्ड डिवाइसेस पर टैप करें।
4.मल्टी-डिवाइस बीटा पर टैप करें।
5.यहां आप जॉइन बीटा या लीव बीटा पर टैप कर सकते हैं।