भारत में अचानक डाउन हुआ WhatsApp, करोड़ों लोग हुए परेशान

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: Social Media (सोशल मीडिया) का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp भारत में मंगलवार को अचानक डाउन (Down) हो गया है और इसकी सेवाएं पिछले 35 मिनट से प्रभावित होने के चलते करोड़ों यूजर्स (Users) परेशान हैं।

WhatsApp के प्रवक्ता की ओर से आया बयान

WhatsApp के प्रवक्ता की ओर से बयान आया है।

उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि वर्तमान में कुछ लोगों को व्हाट्सएप पर संदेश भेजने में समस्या आ रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म (Messaging Platform) को ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।’

20 हजार से ज्यादा यूजर्स हुए परेशान

जानकारी के अनुसार, WhatsApp में लोगों को अपने अकाउंट में लॉगिन (Login) करते वक्त भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं वेबसाइट्स (Website) या सेवाएं डाउन होने की जानकारी देने वाले और उन्हें ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडेक्टर (Downdetector) पर 20 हजार से ज्यादा यूजर्स व्हाट्सएप में दिक्कत आने की जानकारी दे चुके हैं और बड़े क्षेत्र में मौजूदा खामी ने यूजर्स को प्रभावित किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यूजर्स को मैसेज (Message) भेजने, सर्वर कनेक्शन (Server Connection) और एप के दूसरे हिस्सों में खामियां देखने को मिली हैं।

Share This Article