नई दिल्ली: वाट्सएप (whatsapp) ने अगस्त में 20 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट को प्रतिबंधित कर दिया। मैसेजिंग प्लेटफार्म वाट्सएप ने हाल ही में जारी अनुपालन रिपोर्ट में बताया कि इस दौरान 420 शिकायतें मिलीं। वाट्सएप ने कहा है कि उसने कुल 20,70,000 भारतीय अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया है।
भारतीय अकाउंट की पहचान उसके फोन नंबर से हुई है। कंपनी ने कहा था कि जिन अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की गई, उसमें 95 फीसदी से ज्यादा स्वचालित या स्पैम संदेश भेजने के काम में शामिल थे।
अपने प्लेटफार्म का दुरुपयोग रोकने के लिए वाट्सएप दुनियाभर में लगभग 80 लाख अकाउंट पर मासिक रूप से प्रतिबंध लगाती है।
अगस्त के अपनी रिपोर्ट में मैसेजिंग एप ने बताया है कि इस 420 यूजर रिपोर्ट में से अकाउंट सपोर्ट के 105, बैन अपील के 222, अन्य सपोर्ट के 34, प्रोडक्ट सपोर्ट के 42 और सुरक्षा के लिए 17 आवेदन मिले जिसपर कार्रवाई की गई।
इससे पहले भी जून और जुलाई के दौरान 30 लाख से अधिक अकाउंट्स पर वाट्सएप ने प्रतिबंध लगाया था। मैसेजिंग एप ने कहा था कि आनलाइन दुरुपयोग को रोकने और यूजर्स के अनुभव को बेहतर व सुरक्षित रखने के साथ स्पैम-मुक्त बनाने के लिए अकाउंट्स पर बैन लगा दिया गया था।
वाट्सएप की ओर से बैन यूजर की शिकायतों, भारत शिकायत अधिकारी से प्राप्त मेल और प्लेटफॉर्म पर हानिकारक व्यवहार को रोकने के लिए अपने स्वयं के स्वचालित टूल का उपयोग करने के आधार पर लगाया जाता है। फेसबुक ने अगस्त में भारत में 3.17 करोड़ सामग्री पर कार्रवाई की।
कंपनी ने जारी अनुपालन रिपोर्ट में कहा है कि 10 श्रेणियों के तहत यह कार्रवाई की गई है।
फेसबुक के फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम ने नौ श्रेणियों के तहत इसी अवधि में 22 लाख सामग्री पर कार्रवाई की। फेसबुक ने बताया कि इससे पहले 16 जून-31 जुलाई के दौरान उसने देश में 3.33 करोड़ सामग्री के खिलाफ कार्रवाई की थी।