टेक्नोलॉजी

WhatsApp ला रहा कमाल के दो न्यू फीचर, देखें पूरी डिटेल

WhatsApp New Features: दुनिया भर में WhatsApp के कई Users हैं। बता दें कि WhatsApp में दो नए Feature आ रहे हैं जिनके आने के बाद WhatsApp के इस्तेमाल का अंदाज बदल जाएगा।

हाल ही में WhatsApp ने Secret Code से किसी एक Chat को Lock करने का फीचर जारी किया है। अब Company ने User Name पर काम कर रही है।

WhatsApp ला रहा कमाल के दो न्यू फीचर, देखें पूरी डिटेल - WhatsApp is bringing two amazing new features, see full details

WhatsApp पर नए फीचर

इस Feature के आने के बाद WhatsApp App में किसी यूजर को उसके Users Name से Search किया जा सकेगा। यूजरनेम सर्च का Feature Telegram में पहले से ही है।

इसके अलावा WhatsApp एक और Feature पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद WhatsApp यूजर्स अपने Status को Instagram पर भी सीधे Share कर सकेंगे। फिलहाल WhatsApp स्टेटस को Facebook पर शेयर करने का Option मिलता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker