अब दुसरे App की क्या ज़रूरत!, जब WhatsApp दे रहा है बस टिकट बुक करने की सुविधा

क्योंकि वे इतना झमेला नहीं लेना चाहते, तो इसके लिए redBus देश के पॉपुलर टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म में से एक है

News Aroma Media
3 Min Read

Book Bus Ticket on Whatsapp: यात्रा के लिए लोग बस (Bus) का भी काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन बहुत लोग ऐसे होते हैं जिन्हें बस की टिकट प्री-बुक (Bus Tickets Pre-Book) करने की आदत होती है।

क्योंकि वे इतना झमेला नहीं लेना चाहते। तो इसके लिए redBus देश के पॉपुलर टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म में से एक है।

अब redBus  ने आसानी से टिकट बुक करने के लिए एक नए तरीके को पेश किया है। यात्री अब सीधे WhatsApp पर रेडबस चैटबॉट (redbus chatbot) के जरिए अपना टिकट बुक कर सकते हैं।

अब दुसरे App की क्या ज़रूरत!, जब WhatsApp दे रहा है बस टिकट बुक करने की सुविधा-Now what is the need of another app!, when WhatsApp is giving the facility to book bus tickets

- Advertisement -
sikkim-ad

व्हाट्सऐप चैटबॉट के साथ बुकिंग प्रोसेस

बता दें कि Instant Messaging App दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफॉर्म है। और भारत में इस Messaging App के सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं।

शायद यही वजह है कि रेडबस ने whatsapp की लोकप्रियता और सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई बुकिंग प्रोसेस को शुरू किया है।

redBus के मुताबिक, नए whatsapp Chatbot के साथ बुकिंग प्रोसेस ना केवल आसान होगी बल्कि यूजर्स को रियल-टाइम मदद और पर्सनलाइज्ड सुझाव (Real-Time Help and Personalized Recommendations) भी ऑफर किए जाएंगे।

अब दुसरे App की क्या ज़रूरत!, जब WhatsApp दे रहा है बस टिकट बुक करने की सुविधा-Now what is the need of another app!, when WhatsApp is giving the facility to book bus tickets

व्हाट्सऐप टिकट बुक करने का तरीका

सबसे पहले अपनी whatsapp कॉन्टैक्ट लिस्ट में redBus चैटबॉट नंबर 8904250777 Save करें।

इसके बाद whatsapp में जाएं और redBus Chatbot के नाम से सेव किए गए नंबर पर Hi लिखकर भेजें।

अब Chatbot आपका स्वागत करेगा और आपकी प्रीफर्ड लैंग्वेज (Preferred Language)  पूछेगा। Language के लिए आप अंग्रेजी या हिंदी में से एक विकल्प चुन सकते हैं।

इसके बाद ‘Book Bus Ticket’ ऑप्शन चुनें।

फिर अपनी Location share कें और Verify करें।

इसके बाद अपनी यात्रा की जानकारी Enter करें और ‘Continue’ पर टैप करें।

आप चाहें तो अपनी जरूरत के मुताबिक, AC या non-AC, प्रीफर्ड डिपार्चर टाइम आदि जानकारी देने का Option चुन सकते हैं।

अब अगले स्टेप में आपके द्वारा दी गई जानकारी जैसे Time और किराये के मुताबिक, बस की जानकारी दिख जाएगी।
अब Passenger Details भरें और अपना Dropping Point सिलेक्ट करें।

इसके बादअपनी जरूरत के मुताबिक, पेमेंट मेथड चुनें। पेमेंट WhatsApp, PhonePe या Gpay के जरिए की जा सकती है।

टिकट कन्फर्मेशन (Ticket Confirmation) मिलने के बाद आपको whatsapp चैट पर टिकट की Detail और E-ticket  मिल जाएगा।

Share This Article