Whatsapp on OS Smart Watch: Whatsapp की पेरेंट कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग (CEO Mark Zuckerberg) ने कहा है कि ‘अब आप नए वॉट्सऐप फॉर वेयर OS ऐप (Whatsapp For Wear Os App) के साथ अपनी कलाई से Whatsapp कर सकते हैं।
‘ जिसका अर्थ है की अब गूगल वीयर ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टवॉच यूजर्स (Google Wear operating system Smartwatch users) बिना स्मार्टफोन के वॉट्सऐप यूज (Whatsapp Use) कर पाएंगे।
कैसे चलेगा स्मार्टवॉच में वॉट्सऐप
बता दें कि Google Wear OS से चलने वाली स्मार्टवॉच में ऐप इंस्टॉल और अकाउंट सेटअप (App Install and Account Setup) करने के बाद यूजर्स को वॉट्सऐप यूज करने के लिए वॉच को फोन से कनेक्टेड नहीं रखना होगा।
फोन की तरह ही स्मार्टवॉच के APP के जरिए यूजर्स मैसेज, वॉयस मैसेज करने के साथ Whatsapp के दूसरे फीचर्स यूज कर सकते हैं।
स्मार्टवॉच का LTE-कैपेबल होना जरुरी
हालांकि, इसके लिए स्मार्टवॉच LTE-कैपेबल होना चाहिए, जो eSIM को सपोर्ट करती हो या फिर उसमें डेडिकेटेड सिम स्लॉट (Dedicated Sim Slot) हो।
ऐसा नहीं होने पर फोन से कनेक्ट किए बिना Smartwatch में इंटरनेट नहीं चलेगा और आप Watch को फोन से कनेक्ट किए बिना Whatsapp Use नहीं कर पाएंगे।