Whatsapp New Feature : काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Instant Messaging App Whatsapp ने एक नया फीचर (New Feature) पेश किया है। इस नए फीचर की सहायता से Users अपने मौजूदा Account को एक सेकंडरी मोबाइल फोन (Secondary Mobile Phone) से लिंक करने कर सकते है।
यह फीचर अब उन सभी Beta Tester के लिए उपलब्ध है जिन्होंने Android डिवाइस में Whatsapp Beta का लेटेस्ट वर्जन इंस्टाल कर रखा है।
अगर आप भी Whatsapp Beta User हैं और अब तक आप ने अपने Android डिवाइस में इस चैटिंग ऐप (Chating App) को अपडेट नहीं किया है तो Google Play Store से App के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करके अपडेट कर सकते हैं।
एक ही समय पर कई डिवाइस का इस्तेमाल करने वालों को अब होगी सुविधा
इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर को एक ही Whatsapp Account दो अलग-अलग डिवाइस में एक्सेस करने का Experience मिलेगा। जो फिलहाल कुछ Whatsapp Beta यूजर को मिल भी रही है।
इस नए फीचर (New Feature) की मदद से डिवाइस में फेरबदल हो जाने के बाद भी अपने Contact List में शामिल लोगों से संपर्क में बने रहना आसान हो गया है।
इस फीचर को अब तक के सबसे पापुलर Whatsapp Feature में से एक बताया जा रहा है, खासकर उन लोगों के लिए जो एक ही समय में कई डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं या अक्सर करके वे डिवाइस बदलते रहते हैं।
नया कैंपेनियन मोड यूजर को दूसरे डिवाइस से लिंक करने की अनुमति देता
Whatsapp अपडेट ट्रैकिंग वेबसाइट WaBetaInfo रिपोर्ट बताती है कि नया कैंपेनियन मोड यूजर (New Campaign Mode User) को Whatsapp Account एक ही समय में दूसरे डिवाइस से लिंक करने की अनुमति देता है।
रिपोर्ट के मुताबिक मेन फोन पर बिना इंटरनेट (Internet) के दूसरे डिवाइस पर Whatsapp Chat एक्सेस करने की अनुमति भी देता है।
दोनों डिवाइस पर सुरक्षित रहेगा आपका डाटा
पहले, User एक समय में सिर्फ एक डिवाइस पर ही अपने Whatsapp Account का इस्तेमाल कर सकते थे, मतलब ये कि अगर वह किसी दूसरे फोन में अपना Whatsapp Account Access करना चाहें तो उन्हें पहले वाले फोन से Whatsapp Account को Log Out करना पडता था।
नए फीचर (New Feature) के App में शामिल किए जाने के बाद अब यूजर आसानी से डिवाइस के बीच बदलाव कर सकते हैं और एक साथ दोनों डिवाइस पर अपने Chat, मैसेज और मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं।