रांची: अपनी मांगों को लेकर पारा शिक्षकों ने रविवार को झारखंड सरकार के मंत्रियों के आवास का घेराव किया।
इसी क्रम में पारा शिक्षकों का एक समूह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के आवास के बाहर धरने पर बैठे।
रांची के कोकर डीआईजी मैदान के पास स्थित आवास से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर पेड़ के नीचे महिला और पुरुष पारा से एक साथ धरने पर बैठे थे।
इनमें पुरुष के साथ-साथ महिला शिक्षिकाएं भी शामिल हैं।
जैसे ही पारा शिक्षक आवास की ओर बढ़ने लगे
इधर, पारा शिक्षकों के प्रदर्शन को देखते हुए मंत्री रामेश्वर उरांव के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई।
जैसे ही पारा शिक्षक आवास की ओर बढ़ने लगे, पुलिस ने करीब 200 मीटर पहले ही उन्हें रोक दिया।
इसके बाद सभी पारा शिक्षक डीआईजी ग्राउंड में ही धरना पर बैठ गए। लिहाजा पारा शिक्षक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने लगे।
धरने पर बैठे पारा शिक्षकों ने कहा- मुख्यमंत्री का वादा पूरा नहीं हुआ। ऐसे में पारा शिक्षक संघ को बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक-एक कर सभी मंत्रियों का आवास घेरेंगे।
डीएसपी पूरे दलबल के साथ खुद मौके पर मौजूद रहे। वहीं, पारा शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।
गौरतलब है कि पारा शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने भरोसा दिलाया था कि उनकी मांगों पर जल्द विचार किया जाएगा, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो 10 फरवरी को राज्य भर के 60 हजार से अधिक पारा शिक्षक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।