..जब जमीला जमील को लगा कि ड्रयू बैरीमोर उनके साथ फ्लर्ट कर रही हैं

News Aroma Media
1 Min Read

हैंलंदन: अभिनेत्री जमीला जमील को लगता है कि 11 साल पहले जब वो अभिनेत्री ड्रयू बैरीमोर से मिलीं थीं, तो वह उनके साथ फ्लर्ट कर रही थीं।

जमीला ने द ड्रयू बैरीमोर शो पर इस बात को स्वीकार भी किया कि ही इज जस्ट नॉट दैट इनटू यू के प्रमोशन के दौरान 1 दशक पहले हॉलीवुड स्टार ने उनका इंटरव्यू लिया था।

इस पर शो की होस्ट बैरीमोर ने जमीला से कहा कि आपसे फिर से मिलना खुशी की बात है। 11 साल हो गए हैं।

आप उन पहले लोगों में से एक थीं, जिनका मैंने इंटरव्यू लिया था। मुझे याद है, मुझे टेलीविजन पर यह बड़ा काम मिला था।

जमीला ने कहा, वह फिल्म मेरी पंसदीदा फिल्मों में से एक है। इंटरव्यू के बाद मैं आपके अगले कमरे में चली गई, जो कि आपका था।

- Advertisement -
sikkim-ad

आपने मुझे ऊपर से नीचे तक देखा और मेरी तारीफ की। मुझे लगा कि आप मेरे साथ फ्लर्ट कर रही थीं। इसके बाद आपने कई बातें कीं। यह शो भारत में जी कैफे पर प्रसारित होता है।

Share This Article