जब अपनी जुड़वां बहन बनकर डेट पर गईं जेनिफर कूलिज

Central Desk
1 Min Read

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री जेनिफर कूलिज ने अपनी जिंदगी के एक मजेदार किस्से को साझा करते हुए कहा कि एक बार दो लोगों के संग डेट पर जाने के लिए उन्होंने अपनी हमशक्ल जुड़वां बहन होने का नाटक किया था।

फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक द केली क्लार्कसन शो पर बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, कुछ साल पहले मैं हवाई गई हुई थी और जब आप कहीं छुट्टियों पर अकेले जाते हैं तो अपने मन मुताबिक चीजें कर सकते हैं।

मुझे वहां ऐसे दो लड़के पसंद आए, जो कि आपस में बेस्ट फ्रेंड थे।

मैं यह बताकर दोनों के साथ डेट पर गई कि मेरी एक जुड़वां हमशक्ल बहन भी हैं और इस तरह से दो हफ्ते तक मैं दोनों लड़कों को डेट किया।

जेनिफर ने आगे बताया कि हालांकि उन्हें यह नहीं पता कि उनमें अभी ऐसा करने का साहस है भी या नहीं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया, उस वक्त मुझे मेरा वही फैसला सही लगा था क्योंकि जब आपकी उम्र कम होती है, तो आप बिना कुछ सोचे-समझे चीजों को बस कर डालते हैं।

Share This Article