नई दिल्ली: राज्यसभा में शुक्रवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को नए कृषि कानून के बारे में अगली बार पढ़कर आने की नसीहत दी।
इसके साथ ही नरेंद्र तोमर ने कहा कि ‘खून से खेती’ सिर्फ कांग्रेस कर सकती है, बीजेपी नहीं।
पंजाब और हरियाणा के कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग का उदाहरण देने को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा से कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि यह कानून हुड्डा कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर है।
कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने दीपेंद्र हुडा से कहा किकृषि कानून के बारे में अगली बार पढ़कर आना। राज्यसभा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विपक्ष सरकार को किसान आंदोलन के मुद्दे पर घेर रहा है और तीनों नए कानूनों को काला कानून बता रहा है।
लेकिन इन कानूनों में ‘काला’ क्या है, कोई ये भी बताए, नए एक्ट के तहत किसान अपने सामान को कहीं भी बेच सकेगा। अगर एपीएमसी के बाहर कोई ट्रेड होता है तो किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा।