प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का खौफ ऐसा था कि उसका नाम सुनकर लोग थर-थर कांपते थे। UP में उसकी कभी तूती बोलती थी।
लेकिन उसको उसके गुनाहों की ऐसी सजा मिली है, जिससे उसके सताए गए लोगों को बड़ा सुकून मिला है। Atiq Ahmed अपने भाई अशरफ (Ashraf) के साथ पुलिस की हिरासत में सबके सामने सरेआम मारा गया है।
अतीक अहमद कई सारे नंबरों से लोगों को डराया धमकाया करता
अतीक अहमद का फोन नंबर सामने आया है, जिससे वह लोगों जान से मारने की धमकी, देख लेने की धमकी, इसके अलावा हाथ पैर तोड़ देने की धमकी, उसकी संपत्ति (Property) पर कब्जा करने की धमकी, तमाम सारी धमकियां दिया करता था।
अतीक अहमद के फोन नंबर का पता चला है, इन्हीं फोन नंबर (Phone Number) से वह लोगों को धमकियां दिया करता था।
अतीक अहमद सिर्फ प्रयागराज (Prayagraj) से ही धमकी नहीं देता था बल्कि बलरामपुर में भी उसका एक ठिकाना था, वहां से भी अतीक अहमद (Atiq Ahmed) कई सारे नंबरों से लोगों को डराया धमकाया करता था।
तीन शूटरों ने ले ली थी अतीक-अशरफ की जान
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में जुर्म साबित होने के बाद अतीक अहमद को साबरमती जेल (Sabarmati Jail) में रखा गया था।
उसे मामले में पूछताछ के लिए प्रयागराज लाया गया था, उसे जब पुलिस रिमांड (Police Remand) के बाद मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया तो तीन शूटरों ने सरेआम ताबड़तोड़ गोलियां दागकर अतीक और अशरफ की जान ले ली थी। पुलिस तीनों शूटर्स से लगातार पूछताछ कर रही है।
शाइस्ता-गुड्डू मुस्लिम अबतक कोई पता नहीं
वहीं, उमेश पाल मर्डर केस (Umesh Pal Murder Case) के बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अबतक फरार है। शाइस्ता की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने 50 हजार की इनाम राशि रखी है जिसे अब बढ़ाकर एक लाख किया जा सकता है।
शाइस्ता (Shaista) का अबतक कोई पता नहीं मिला है। वहीं अतीक का खास गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) भी फरार है और उसकी लोकेशन छत्तीसगढ़ में मिली थी।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक वह वहां से भी फरार हो गया है। गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता की गिरफ्तारी की कवायद तेज कर दी गई है।