रांची : झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) में गुरुवार को BJP विधायक रणधीर सिंह (Randhir Singh) और कांग्रेस के MLA इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने एक दूसरे के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
दोनों ने मर्यादा की सीमा से बाहर जाकर एक दूसरे को भला बुरा कहा। पहले जब Randhir Singh ने इरफान अंसारी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, उसके बाद नाराज होकर इरफान आपे से बाहर हो गए।
रणधीर को इरफान ने कहा पागल
मर्यादा से बाहर जाकर इरफान (Irfan) ने रणधीर सिंह (Randhir Singh) को पागल तक करार दे दिया। उन्होंने कहा कि साल में दो बार रणधीर सिंह पागल हो जाते हैं और हम Foramin देकर उनका इलाज करते हैं।
इस बार भी रणधीर सिंह पागल हो गए हैं, यही वजह है कि इस तरह का अनर्गल बयान मेरे ऊपर दे रहा हैं। ऐसे MLA को जनता क्यों चुनकर Assembly भेजती है, यह समझ में नहीं आता है।
रणधीर सिंह भी चुप होने को तैयार नहीं थे और Unlimited Form से इरफान पर टिप्पणियां कर रहे थे।