कर्नाटक में सरकार बनी, तो मछुआरों को 10 लाख रु. का बीमा, डीजल पर 25 रु. प्रति लीटर की सब्सिडी: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मछलियों की संख्या कम हो रही है, लागत बढ़ने से मछलियों की कीमत बढ़ रही है, इसलिए हम आप लोगों की मदद करना चाहते हैं

News Aroma Media

कर्नाटक: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बृहस्पतिवार को कहा कि कर्नाटक में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर मछुआरा समुदाय (Fishing Community) को 10 लाख रुपये का बीमा, महिला मछुआरों को एक लाख रुपये का ब्याजमुक्त कर्ज और प्रतिदिन 500 लीटर तक के डीजल पर 25 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी दी जाएगी।

उन्होंने कर्नाटक के उडुपी जिले में मछुआरा समुदाय (Fishing Community) के लोगों के साथ संवाद के दौरान आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार और महंगाई के कारण मछुआरों को परेशानी हो रही है तथा उनके लिए बैंक से कर्ज ले पाना मुश्किल हो गया है।

कर्नाटक में सरकार बनी, तो मछुआरों को 10 लाख रु. का बीमा, डीजल पर 25 रु. प्रति लीटर की सब्सिडी: राहुल गांधी-When the government was formed in Karnataka, 10 lakh rupees were given to the fishermen. Insurance of Rs. 25 on diesel. Subsidy per liter: Rahul Gandhi

डीजल पर 25 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी दी जाएगी

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मछलियों की संख्या कम हो रही है, लागत बढ़ने से मछलियों की कीमत बढ़ रही है। इसलिए हम आप लोगों की मदद करना चाहते हैं।’’

उन्होंने एलान किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मछुआरों को 10 लाख रुपये का बीमा, महिला मछुआरों को एक लाख रुपये का ब्याजमुक्त कर्ज और प्रतिदिन 500 लीटर तक के डीजल पर 25 रुपये प्रति लीटर की Subsidy दी जाएगी।

कर्नाटक में सरकार बनी, तो मछुआरों को 10 लाख रु. का बीमा, डीजल पर 25 रु. प्रति लीटर की सब्सिडी: राहुल गांधी-When the government was formed in Karnataka, 10 lakh rupees were given to the fishermen. Insurance of Rs. 25 on diesel. Subsidy per liter: Rahul Gandhi

विधानसभा चुनाव दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार बनने के पहले दिन से ही वादों को पूरा करने का काम शुरू हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस द्वारा घोषित चुनावी ‘गारंटी’ में कहा गया है कि ‘गृह ज्योति’ योजना के तहत हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली, ‘गृह लक्ष्मी’ योजना (‘Griha Lakshmi’ scheme) के तहत परिवार की प्रत्येक प्रमुख महिला को 2,000 रुपये प्रति माह, ‘अन्न भाग्य’ योजना के तहत बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को हर महीने 10 किलोग्राम चावल की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा ‘युवानिधि’ के तहत बेरोजगार स्नातकों को प्रति माह 3,000 रुपये तथा डिप्लोमा धारकों को दो साल के लिए 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है।

कर्नाटक में सरकार बनी, तो मछुआरों को 10 लाख रु. का बीमा, डीजल पर 25 रु. प्रति लीटर की सब्सिडी: राहुल गांधी-When the government was formed in Karnataka, 10 lakh rupees were given to the fishermen. Insurance of Rs. 25 on diesel. Subsidy per liter: Rahul Gandhi

कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि जनता का पैसा लोगों तक पहुंचे

राहुल गांधी के अनुसार, कांग्रेस की सरकार गरीबों और कमजोर तबकों के लिए काम करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक की मौजूदा सरकार आप लोगों द्वारा निर्वाचित नहीं है, बल्कि भाजपा ने धनबल का उपयोग करके इसे खरीदा है। इस सच्चाई के बारे में कर्नाटक में सभी लोग जानते हैं।’’

राहुल गांधी ने दावा किया कि अब तो भाजपा के विधायक कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री का पद 2500 करोड़ रुपये में बिकता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) यह सुनिश्चित करेगी कि जनता का पैसा लोगों तक पहुंचे।