शिमला: पति सोशल साइट Whatsapp पर पत्नी को चैटिंग करने से रोकता था। इससे नाराज पत्नी ने पति पर हमला कर दिया और उसके दांत तोड़ डाले। उसने पति की डंडों से जमकर पिटाई की।
मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रिपोर्ट हुआ है। पुलिस तक मामला पहुंचा है और जांच की जा रही है।
ठियोग थाना क्षेत्र के छैला का यह मामला है। पति को पत्नी को चैटिंग करते समय रोकटोक करना महंगी पड़ गया।
पत्नी का मूड इस कदर खराब हो गया कि पत्नी ने पति की बुरी तरह पिटाई कर दी।
पत्नी ने पति पर लाठी-डंडे बरसाए, जिससे उसके पति के तीन दांत टूट गए। घटना गुरुवार शाम शिमला से सटे ठियोग में हुई है।
घायल पति की शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पत्नी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।