Tips Inverter and Non Inverter AC : फरवरी के महीने में ही लोगों को गर्मी का एहसास (Summer Feeling) होने लगा। चिलचिलाती धूप (Scorching Sun) को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष गर्मी काफी अधिक होगी।
गर्मियों के मौसम (Summer Season) में सबसे ज्यादा परेशानी चिलचिलाती धूप (Scorching Sun) और पसीने से होती है। इस से निजात पाने के लिए लोग घर के अंदर पंखे और कूलर (Fans and Coolers) और एसी चलाते हैं।
AC गर्मी के दिनों में कमरे को ठंडा करके तापमान को कम कर देता है। लेकिन AC चलाने में सबसे ज्यादा दिक्कत बिजली का बिल (Electricity Bill) होता है। AC चलाने पर बिजली का बिल कूलर या पंखे (Cooler or Fan) के मुकाबले कई गुना ज्यादा आता है।
बिजली के बिल को कम करने में कौन सा एसी मदद कर सकता है मतलब Inverter or Non Inverter AC ? शायद नहीं, तो इसलिए अगर आप इस गर्मी AC खरीदने जा रहे हैं, तो पहले इन दोनों के बीच के अंतर को जरूर समझ लें। ताकि आपको बाद में कोई दिक्कत न हो। तो चलिए जानते हैं।
इन चीजों को जानकर समझ सकते हैं फर्क:-
कैसी है दोनों की क्षमता?
सबसे पहले इन दोनों एसी की क्षमता के बारे में जानते हैं। Non Inverter AC रेगुलर स्पीड की क्षमता पर चलता है। वहीं, दूसरी तरफ Inverter AC Non Inverter AC से अलग है।
ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें टेम्परेचर (Temperature) के साथ ही स्पीड और क्षमता में बदलाव देखने को मिलता है।
Non Inverter AC के मुकाबले जल्दी ठंडा करेगा कमरे को
अब बात इनकी Cooling की कर लेते हैं। Inverter AC Compressor की मोटर की Speed को Regulate करता है, जिससे ये Non Inverter AC के मुकाबले कमरे को जल्दी ठंड कर देता है।
जब भी कमरा ठंडा हो जाता है, तो Invertor AC का कंप्रेसर बंद नहीं होता बल्कि ये कम स्पीड के साथ काम करता रहता है। इससे ये कमरे के तापमान को एक जैसा बनाए रखता है। दूसरी तरफ Non-Invertor में इसका उल्टा होता है।
काम आएगा बिजली का बिल
गर्मी से बचने के लिए लोग AC तो लगा लेते हैं, लेकिन उन्हें बिजली के बढ़ते Unit परेशान करते रहते हैं। ऐसे में अगर इन दोनों AC को चलाने पर Electricity Bill की तुलना करें, तो Non Inverter AC के मुकाबले Inverter AC चलाने पर बिजली का बिल कम आ सकता है।
कीमत
जब भी आप एसी खरीदें, तो Online and Offline दोनों जगह कीमत की तुलना जरूर कर लें, जिससे आप अपने काफी पैसे बचा सकते हैं। Non Inverter AC की तुलना में Inverter AC की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है।