ऐसा कौन सा देश है जहां उगते हैं नीले केले, पढ़िए जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स के सवाल

इनसे जुड़े कई सवाल SSC, बैंकिग, रेलवे व Other Competitive Exam की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं

News Aroma Media
2 Min Read

General Knowledge : जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स (General Knowledge & Current Affairs) का ज्ञान हर किसी को मालूम होना चाहिए फिर चाहे वह किसी कंपटीशन (Competition) की तैयारी कर रहा हो या फिर वह किसी स्कूल का विद्यार्थी हो।

इनसे जुड़े कई सवाल SSC, बैंकिग, रेलवे व Other Competitive Exam की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो।

आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें। हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट (Note) करके रख सकते हैं।

ऐसा कौन सा देश है जहां उगते हैं नीले केले, पढ़िए जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स के सवाल-Which is the country where blue bananas grow, read General Knowledge and Current Affairs questions

सवाल 1 – भारत का सबसे बड़ा चिडिया घर कहां स्थित है?

- Advertisement -
sikkim-ad

जवाब 1 – भारत का सबसे बड़ा चिडिया घर कोलकाता (Chidiya Ghar Kolkata) में स्थित है।

सवाल 2 – कॉफी (Coffee) का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?

जवाब 2 – पूरी दुनिया में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश ब्राजील (Brazil) है।

सवाल 3 – मनुष्य का दिल एक मिनट में कितनी बार धड़कता है?

जवाब 3 – मनुष्य का दिल एक मिनट में करीब 72 बार धड़कता है।

सवाल 4 – भारत के किस राज्य में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है?

जवाब 4 – पूरे भारत में केरल (Kerala) वो एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है।

सवाल 5 – दुनिया में किस देश में नीले रंग के केले पाए जाते हैं?

जवाब 5 – हवाई, साउथ ईस्ट एशिया और सेंट्रल अमेरिका (South East Asia and Central America) के कुछ हिस्सों में नीले रंग के केले उगाए जाते हैं।

सवाल 6 – ऐसी कौन सी खाने की चीज है, जो हजारों सालों तक खराब नहीं होती?

जवाब 6 – दरअसल, शहद को अगर ठीक से रखा जाए, तो वह कभी खराब नहीं होता।

Share This Article