झारखंड में मुख्यमंत्री के अधिकार को कौन मंत्री दे रहा चुनौती, जानिए आप भी…

स्वास्थ्य विभाग की स्थापना समिति की बैठक में डॉक्टर के पदस्थापन के लिए मंजूरी मिल चुकी है। CM की स्वीकृति के लिए फाइल भेजी जानी है

News Desk
1 Min Read

रांची: यदि किसी भी राज्य में कोई भी मंत्री CM के अधिकार को चुनौती (Challenge) देने लगे तो क्या CM उस मंत्री को बर्दाश्त कर सकेंगे। शायद नहीं। लेकिन, झारखंड (Jharkhand) में एक मंत्री को लेकर ऐसी चर्चा सामने आ गई है और यह चर्चा शुरू की है राज्य के निर्दलीय MLA सरयू राय (Saryu Rai) ने।

उनका कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के अधिकार को चुनौती दे रहे हैं।

झारखंड में मुख्यमंत्री के अधिकार को कौन मंत्री दे रहा चुनौती, जानिए आप भी…- Which minister is challenging the authority of the Chief Minister in Jharkhand, you also know…

नियम का उल्लंघन कर रहे बन्ना गुप्ता

अपनी बात को एक्सप्लेन करते हुए सरयू ने कहा, जमशेदपुर (Jamshedpur) की डॉक्टर रीना सिंह की पदस्थापन संबंधी फाइल को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ढाई महीने से दबाकर बैठे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की स्थापना समिति की बैठक में डॉक्टर के पदस्थापन के लिए मंजूरी मिल चुकी है। CM की स्वीकृति के लिए फाइल भेजी जानी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

लेकिन, मंत्री फाइल आगे नहीं बढ़ा रहे हैं। नियम का उल्लंघन कर वे सीएम के अधिकार को चुनौती दे रहे हैं।

Share This Article