दुमका: थाना क्षेत्र के बरहेट गांव की शकुंतला देवी ने देवर रोहित यादव पर ही मारपीट करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बुधवार को करीब चार बजे शाम घर के बगल के चापाकल में स्नान कर रही थी।
इसी दौरान रोहित चापाकल पर आकर बेवजह गाली गलौज करने लगा। मना करने कहा कि तुम घर से निकल जाओ नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे।
थोड़ी देर बाद वह घर से लोहे का राड लाया और मारने लगा। सर फट जाने से घायल हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग आए और इलाज के लिए सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।