डब्ल्यूएचओ का कोविड वैक्सीन-निर्माताओं से आह्वान, उत्पादन बढ़ाएं

Central Desk
1 Min Read

जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ट्रेडोस ए. ग्रेबियेसस ने कोविड महामारी के वैक्सीन-निर्माताओं से उत्पादन बढ़ाने का आह्वान किया है।

साथ ही उन्होंने उन देशों से यह अपील भी की है कि जब उनके यहां टीकाकरण अभियान पूरा हो जाए तो वे अन्य देशों को भी कोविड वैक्सीन की आपूर्ति करें।

शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोविड वैक्सीन विश्व के कई देशों में उपलब्ध नहीं हो पा रही है, इसलिए इसके नकारात्मक प्रभाव भी दिख रहे हैं।

हालांकि विश्वभर में जितनी वैक्सीन लगाई गई है, उनकी संख्या संक्रमित लोगों की संख्या से अधिक हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लगभग 130 देशों के 2.5 अरब लोगों को अभी एक भी टीका नहीं लग पाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ग्रेबियेसस ने कहा कि अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सभी सरकारों की जिम्मेदारी है।

लेकिन, वैक्सीन का उत्पादन करने वाले देश अपने स्वास्थ्यकर्मियों और बुजुर्गो को टीका लगाने के बाद यह टीका साझा करें, ताकि अन्य देश भी ऐसा ही कर सकें और अपने लोगों की इस बीमारी से रक्षा कर सकें।

Share This Article