बीजिंग: चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के न्यूज प्रवक्ता मी फंग ने 31 जनवरी को पेइचिंग में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों ने एकांतवास समाप्त कर वुहान के चिनयिनथान अस्पताल का दौरा किया।
चीनी पक्ष और डब्ल्यूएचओ अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ दल ने अगले कार्य बंदोबस्त को लेकर सहमति प्राप्त की। चीन पहले की ही तरह खुले, पारदर्शी और जिम्मेदाराना रूख अपनाते हुए डब्ल्यूएचओ के साथ लगातार सहयोग करता रहेगा।
मी फंग ने उस दिन आयोजित प्रेस सम्मेलन में कहा कि महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए स्थानीय नियमों के अनुसार, डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ दल ने 28 जनवरी को दोपहर बाद सामूहिक एकांतवास समाप्त किया और हूपेई प्रांत में चीनी और पश्चिमी एकीकृत अस्पताल, वुहान शहर में चिनयिनथान अस्पताल का दौरा किया।
विशेषज्ञों ने चिकित्सकों और शुरूआती मरीजों के साथ आदान-प्रदान किया। इसके अलावा, उन्होंने नए कोरोना वायरस निमोनिया महामारी के खिलाफ विशेष प्रदर्शनी देखी।
प्रवक्ता मी फंग ने दोहराया कि चीन डब्ल्यूएचओ के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ दल के साथ नए कोरोनोवायरस के स्रोत का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक रूख अपनाकर सख्ती के साथ संयुक्त अनुसंधान कार्य करेगा।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)