Amazon या Flipkart Sale में कौन दे रहा Best Offer, न हों कनफ्यूज, अपनाएं सेलेक्ट करने के ये आसान रूल

Central Desk
3 Min Read

नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है, इसको लेकर लोगों में गजब का उत्साह भी देखा जा रहा है। इसी बीच ई.कॉमर्स साइट अमेजन Amazon और Flipkart ने भी अपनी सेल लाइव कर दी है।

इतना ही नहीं, स्मार्टफोन Smartphone निर्माता कंपनियां रियलमी और शायोमी (realme and xiaomi) भी यूजर्स के लिए सेल लेकर आई हैं।

इन सेल में यूजर्स को कई प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डिस्काउंट और आकर्षक ऑफर्स का लाभ मिल रहा, जहां यूजर्स सेल में मिलने वाले ऑफर्स को देखकर काफी खुश हैं।

वहीं, कुछ परेशान भी है, क्योंकि एक साथ लाइव होने वाली सेल में से बेस्ट ऑफर का चयन करना बेहद मुश्किल हो रहा है। ऐसे में यूजर्स की यह मुश्किल बेहद आसान हो जाएगी। पेश है बेस्ट ऑफर सेलेक्ट करने के कुछ बेहद आसान तरीके:

सबसे पहले कम्पेयर करें प्राइस

- Advertisement -
sikkim-ad

जब भी आप किसी सेल से कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो सबसे पहले उस वेबसाइट के अलावा अन्य वेबसाइट्स पर चल रही सेल में जाकर उस प्रोडक्ट का प्राइस कम्पेयर करें।

इससे आपको प्रोडक्ट पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में पता चल जाएगा। साथ ही आप कम कीमत में ही डिवाइस भी खरीद सकेंगे।

बैंक ऑफर चेक करना जरूरी

ई.कॉमर्स वेबसाइट (ecommerce website) और अन्य साइट्स पर चल रही सेल में आपको ढेरों ऑफर्स मिलेंगे। इसके साथ ही डिवाइस पर काफी डिस्काउंट भी शो हो रहा होगा। ऐसे में वहां दिए गए बैंक ऑफर चेक करना न भूलें।

अलग.अलग सेल में आपको कई बैंक कार्ड पर भी ऑफर मिलेंगे। ऐसे में आपके पास जो बैंक कार्ड हो, उसका उपयोग करें। ताकि बेहतर डील का लाभ उठा सकें।

शॉपिंग का ये प्लान करना जरूरी

फेस्टिवल सीजन में चल रही सेल में मिलने वाले ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आप पहले ही शॉपिंग की लिस्ट बना लें, ताकि सेल शुरू होने पर आप मौका गंवाये बिना ऑफर का लाभ उठा सकें।

क्योंकि अक्सर कुछ प्रोडक्ट्स पर लिमिटेड समय के लिए ही ऑफर उपलब्ध होता है। ऐसे में अगर आप बिना प्लानिंग के शॉपिंग करेंगे तो जो प्रोडक्ट लेना है, वो कहीं भूल न जाएं।

Share This Article