मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट को इस समय किसी की याद सता रही है और एक फोटो के जरिए अपनी ये भावनाएं जता कर उन्होंने लोगों को कयास लगाने का मौका भी दे दिया है।
दरअसल, शुक्रवार को आलिया ने एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने किसी का हाथ थामा हुआ है लेकिन उस व्यक्ति का चेहरा फ्रेम में नहीं दिख रहा है।
इस फोटो के साथ आलिया ने कैप्शन में लिखा है, मेजर लापता। इसके साथ ही उन्होंने दिल का इमोजी भी लगाया है।
बस, इस पोस्ट ने लोगों को अटकलें लगाने के लिए मजबूर कर दिया कि उन्होंने यह पोस्ट अपने तथाकथित ब्वॉयफ्रेंड, अभिनेता रणबीर कपूर के लिए की है। दरअसल, हाल ही में रणबीर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और अभी वह आइसोलेशन में हैं।
इससे पहले अभिनेत्री ने पोस्ट करके कहा था कि उनका टेस्ट निगेटिव आया है और वह फिर से काम शुरू कर रही हैं।
आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के निर्देशक संजय लीला भंसाली का भी कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और वह भी क्वारंटीन में हैं।
इस फिल्म के अलावा आलिया अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म डार्लिग की शूटिंग भी कर रही है। इस फिल्म में शेफाली शाह और विजय वर्मा भी हैं।