WHO cough Syrup Alert : WHO ने एक बार फिर से भारत (India) में बने कफ सिरप (Cough Syrup) पर सवाल उठाए हैं। WHO ने इस सिरप की गुणवत्ताक पर सवाल खड़े करते हुए मेडिकल अलर्ट (Medical Alert) जारी किया है।
WHO ने कहा है कि एक भारतीय कंपनी का कफ सिरप मार्शल आइलैंड्स और माइक्रोनेशिया (Marshall Islands and Micronesia) में दूषित पाया गया है। हालांकि कफ सिरप से किसी तरह की जनहानि हुई है या नहीं, इस बारे में अलर्ट में कुछ भी नहीं कहा गया है।
कफ सिरप से लोगों की जान को खतरा
डब्ल्यूएचओ ने जानकारी दी है कि पंजाब की QP Pharmachem Ltd कंपनी गुएफेनेसिन कफ सिरप (Guaifenesin Cough Syrup) बनाती है। इस कफ सिरप से लोगों की जान को खतरा हो सकता है।
GUAIFENESIN SYRUP TG SYRUP के नमूनों का विश्लेषण ऑस्ट्रेलिया के थेराप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) की गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशालाओं द्वारा किया गया था।
इसमें दूषित पदार्थ के तौर पर डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल (Diethylene Glycol and Ethylene Glycol) अस्वीवकार्य मात्रा में पाए गए हैं।
स्वाइस्य् ग विभाग की ओर से नहीं आयी प्रतिक्रिया
इन रसायनों की पहचान के बाद WHO की ओर से बीते 6 अप्रैल को Health Department को इस बारे में सूचित कर दिया गया था।
हालांकि WHO के इस Alert के बाद स्वाास्य्रप विभाग (Hygiene Department) की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
पहले AMBRONOL सिरप और DOK-1 मैक्स सिरप को लेकर जारी किया था अलर्ट
बता दें कि कुछ समय पहले भी WHO ने भारत में बनने वाले 2 कफ सिरप (Cough Syrup) को लेकर Alert जारी किया था। उस समय WHO ने कहा था कि मेरियन बायोटेक के ये कफ सिरप ऐसे हैं, जो क्वालिटी से कोसों दूर हैं।
ये अलर्ट AMBRONOL सिरप और DOK-1 मैक्स सिरप को लेकर जारी किया गया था। ये दोनों ही सिरप Noida की फार्मास्युटिकल कंपनी मेरियन बायोटेक फार्मा (Merian Biotech Pharma) के बनाए हुए थे।
WHO की ओर से मेरियन बायोटेक के इन कफ सिरप में काफी मात्रा में Diethylene Glycol or Ethylene Glycol होने की बात कही गई थी। उस समय WHO ने ये चेतावनी भी दी थी कि किसी भी देश में अगर ये कफ सिरप है तो इसे प्रयोग न करें।