Wholesale Inflation Rate: महंगाई के मोर्चे (Inflation Front) पर आम जनता को झटका लगने वाली खबर है। दिसंबर महीने में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित थोक महंगाई दर बढ़कर 2.37 फीसदी पर आ गई है। इससे पहले नवंबर महीने में थोक महंगाई दर 1.89 फीसदी पर थी, जबकि अक्टूबर में यह 2.36 फीसदी रही थी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि प्याज, आलू, अंडे, मांस-मछली और फलों की थोक में कीमतें बढ़ने की वजह से WPI पर आधारित थोक महंगाई दर दिसंबर में बढ़कर 2.37 फीसदी पर पहुंच गई है।
WPI आधारित महंगाई दर नवंबर 2024 में 1.89 फीसदी थी, जबकि दिसंबर, 2023 में यह 0.86 फीसदी रही थी। खाद्य वस्तुओं की महंगाई दिसंबर, 2024 में घटकर 8.47 फीसदी रह गई, जबकि नवंबर में यह 8.63 फीसदी थी।
दिसंबर में महंगाई घटकर 3.79 फीसदी हो गई
सब्जियों की महंगाई नवंबर में 28.57 फीसदी के मुकाबले दिसंबर में 28.65 फीसदी रही। आलू की महंगाई 93.20 फीसदी के उच्चतम स्तर पर बनी रही, जबकि प्याज की महंगाई दिसंबर में बढ़कर 16.81 फीसदी हो गई।
मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य पदार्थों में अनाज, दालें, गेहूं की महंगाई दिसंबर में कम हुई है। इसी तरह ईंधन और बिजली की महंगाई दिसंबर में घटकर 3.79 फीसदी हो गई, जो नवंबर में 5.83 फीसदी थी। इसके अलावा विनिर्मित वस्तुओं में महंगाई 2.14 फीसदी रही, जबकि नवंबर में यह दो फीसदी पर थी।
उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index) पर आधारित खुदरा महंगाई दर सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य कीमतों में कमी की वजह से दिसंबर, 2024 में घटकर चार महीने के निचले स्तर 5.22 फीसदी पर आ गई है।