Yogi Adityanath on Arvind Kejriwal : गुरुवार को लखनऊ (Lucknow) में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने दावा किया कि मोदी की सरकार तीसरी बार बनी तो योगी (Yogi) को हटा दिया जाएगा।
इस पर पलटवार करते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जेल क्या गए उनकी बुद्धि भ्रम में पड़ गई है।
उनको अब लगता है कि कभी जेल सेे बाहर नहीं आना है। उनको मुख्यमंत्री पद का इतना लालच हो गया है कि अपनी बात को मुझसे जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। यह जेल जाने का रिएक्शन है।
जेल का हो रहा साइड इफेक्ट
सीएम योगी ने कहा कि केजरीवाल अभी जेल से निकलकर आए हैं। उन्हें जेल का साइड इफेक्ट हो रहा है।
सीएम योगी ने यहां तक कहा कि उनकी खांसी से पूरी दिल्ली की जनता आज खांस रही है। सीएम ने कहा कि मैं योगी हूं। देश और सनातन धर्म के लिए एक बार नहीं सौ बार सत्ता को ठुकरा सकता हूं।
दिल्ली को 15 साल में नारकीय कर दिया
सीएम योगी ने कहा कि साथ रहने का भी असर होता ही है। कांग्रेस के साथ आते ही आप खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हो गए। दिल्ली की जनता पहले बहुत सकून से थी।
आपकी खांसी से दिल्ली की जनता भी खांसने लगी है। आपको अन्ना हजारे का मिशन आगे बढ़ाना चाहिए था। दिल्ली को स्वच्छ बनाना चाहिए था।
दिल्ली को 15 साल में आपने नारकीय कर दिया है। दिल्ली की तुलना यूपी से छोड़िए पड़ोसी जिले नोएडा या गाजियाबाद से ही कर लीजिए। फर्क आपको साफ दिखाई देगा।