पेरिस: France (फ्रांस) में ब्राजील की दो मॉडलों के फोटोशूट (Brazilian Models Photoshoot ) से बवाल मच गया है। इन मॉडलों के Viral Video में दिख रहा है, कि उन्होंने एफिल टॉवर के सामने अपने कपड़े उतार दिए।
(Gabriela Verciani and Ghibli Photoshoot) इन मॉडल की पहचान गैब्रिला वेरसिआनी और गबिली के रूप में हुई है।
पेरिस में अर्द्धनग्न (Half Naked) दिखाई देने के बाद पुलिस वहां पहुंच गई और उन्हें तत्काल कपड़े पहनने के लिए कह दिया। ये मॉडल अपने बिकिनी बिजनस (Bikini Business) को बढ़ावा देने के लिए आई थीं। यह घटना 31 अक्टूबर की है।
Video और तस्वीरों को Instagram पर किया पोस्ट
ब्राजीलियाई मॉडलों (Brazilian Models) ने घटना के वीडियो और तस्वीरों को Instagram page पर डाला तब सोशल मीडिया पर तूफान मच गया।
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि ये लड़कियां अपने लंबे काले कोट को उतार रही हैं और वहीं एक अन्य मॉडल ने ऐसा ब्लेजर पहना है जिससे उसके शरीर का निचला हिस्सा दिखाई दे रहा है। एफिल टॉवर (Eiffel Tower) के सामने हुई घटना के समय ये मॉडल चारों तरफ से पर्यटकों और परिवारों से घिरी हुई थीं।
View this post on Instagram