रांची: विधायक दीपिका पांडेय सिंह (Deepika Pandey Singh) ने स्कूली शिक्षा विभाग से जानकारी मांगी थी कि अब तक 47 हजार सहायक अध्यापकों (Adjunct Teachers) के मानदेय में 10 फीसदी बढ़ोतरी क्यों नहीं हुई।
दिसंबर 2021 में शिक्षा मंत्री (Minister of Education) एवं सचिव के साथ हुई वार्ता में कहा गया था कि पारा शिक्षकों (Para Teachers) के लिए आकलन परीक्षा तीन माह के अंदर करा ली जायेगी।
आकलन परीक्षा के लिए 4 मौके
इस पर विभाग ने मंगलवार को लिखित सूचना उपलब्ध कराते हुए बताया कि विभागीय मंत्री के साथ बैठक में गैर टेट पास एवं ट्रेंड पारा शिक्षकों के मानदेय में आकलन परीक्षा पास करने पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत बोनस देने की बात हुई थी।
झारखंड सहायक सेवा शर्त नियमावली 2021 के अनुसार ऐसे सभी कार्यरत ट्रेंड शिक्षक, जिनके सर्टिफिकेट (Certificate) वैध होंगे, वे आकलन परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। आकलन परीक्षा के लिए 4 मौके दिए जाएंगे।
राज्य के प्राथमिक और मिडिल स्कूलों के 61,161 सहायक अध्यापकों में से 56,633 के एकेडमिक और अन्य Certificates का सत्यापन किया जा चुका है। अभी राज्य में चल रही मैट्रिक, इंटर की परीक्षा के बाद आकलन परीक्षा ली जायेगी।