दिल्ली के इस सड़क का नाम क्यों पड़ा GB रोड? जानिए सबसे बदनाम गली की पूरी कहानी

इसके बाद इस जगह का नाम इसी अंग्रेज के नाम पर गारस्टिन बास्टियन रोड (Garstin Bastion Road) पड़ गया जिसे वर्तमान समय में GB रोड के नाम से जाना जाता

News Desk

Delhi Red Light Area : Delhi के मशहूर जीबी रोड (GB Road) के बारे में हम में से ज्यादातर लोगों ने जरूर सुना होगा। जीबी रोड को दिल्ली का रेड लाइट एरिया ( Red Light Area Delhi) भी कहा जाता है।

कई लोग यहां की गलियों को दिल्ली की ‘बदनाम गलियों’ के नाम से भी बुलाते हैं। एक वक्त था जब यहां रात भर घुंघरू (Anklet Bells) की छन-छन गूंजती थी।

दिल्ली के इस सड़क का नाम क्यों पड़ा GB रोड? जानिए सबसे बदनाम गली की पूरी कहानी- Why was this road in Delhi named GB Road? Know the full story of the most infamous street

खौफनाक अपराधों में पेशेवर दलालों का हाथ

अगर आपको लग रहा है कि GB Road को यहां काम करने वाली सेक्स वर्कर्स (Sex Workers) की वजह से ‘बदनाम’ बोला जा रहा है तो शायद आप गलत हैं।

आपको बता दें कि यहां की तंग गलियों में चोरी और लूटपाट समेत कई अपराधों (Offenses) को अंजाम दिया जाता है। इन खौफनाक अपराधों में Sex Workers का नहीं बल्कि यहां के पेशेवर दलालों (Professional Brokers) और बदमाशों का हाथ होता है।

दिल्ली के इस सड़क का नाम क्यों पड़ा GB रोड? जानिए सबसे बदनाम गली की पूरी कहानी- Why was this road in Delhi named GB Road? Know the full story of the most infamous street

लोगों का क्या है कहना

GB Road में जाने वाले हर एक शख्स को पुलिस पहले से ही आगाह करती है। यहां पर जाने से पहले बहुत सतर्क रहना होता है। लोगों की मानें तो GB Road में लूटपाट, मारपीट और नशाखोरी जैसे अपराध बेहद आम हैं।

डिजिटल मीडिया (Digital Media) प्लेटफॉर्म क्योरा (Quora) पर कई लोगों ने GB Road जाने का अपना अनुभव शेयर किया। ज्यादातर लोगों ने माना कि इस जगह पर उन लोगों के साथ छीना-झपटी और मारपीट की गई और उनके पैसे चुरा लिए गए।

पुलिस प्रसाशन (Police Administration) के सख्त होने के बाद भी यहां आपको इस तरह के वारदात सुनने को मिल ही जाते हैं।

दिल्ली के इस सड़क का नाम क्यों पड़ा GB रोड? जानिए सबसे बदनाम गली की पूरी कहानी- Why was this road in Delhi named GB Road? Know the full story of the most infamous street

कैसे पड़ा इसका नाम GB रोड?

दिल्ली के इतिहास (History of Delhi) पर जब आप नजर डालेंगे तो पता चलेगा कि दिल्ली में मुख्य रूप से पांच वेश्यालय (brothel) हुआ करते थे जहां पर अक्सर अंग्रेज पहुंचा करते थे।

ब्रिटिश कमिश्नर (British Commissioner) गारस्टिन (Garstin) ने इन पांचों वैश्यालय को एक जगह स्थानांतरित (Transferred) कर दिया।

इसके बाद इस जगह का नाम इसी अंग्रेज के नाम पर गारस्टिन बास्टियन रोड (Garstin Bastion Road) पड़ गया जिसे वर्तमान समय में GB रोड के नाम से जाना जाता है। दिल्ली के जीबी रोड पर बड़ी संख्या में Sex Workers का घर है।