पाकुड़ : महेशपुर थाना क्षेत्र के मुर्गाडांगा गाँव की एक विधवा को डायन बता मारपीट कर घर से निकाल देने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है।
शुक्रवार की शाम पीड़िता की दर्ज शिकायत के मुताबिक मुताबिक वह गत 28 फरवरी की सुबह अपने घर में अकेली बैठी थी।
तभी अचानक गाँव की ही ठकरान हेम्बरम,गजन सोरेन,रसका मुरमू आदि लाठी डंडे से लैस आठ लोग मेरे घर घुस आए और डायन बता मेरी पिटाई करने लगे।मना करने पर रसका ने मेरी बांह मरोड़ कर नीचे पटक दिया।
इसी दौरान लक्ष्मी हेम्बरम व मुसुदी मरांडी घर में रखे पीएम आवास योजना के नकद दस हजार रुपये तथा चांदी का चैन लेकर भाग गए।
उधर एसडीपीओ महेशपुर, नवनीत एंथोनी हेम्बरम ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।दोषियों को हर हाल में सजा दिलायी जाएगी।