बोकारो: पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति विनोद हेंब्रम को मौत के घाट उतार दिया था।
मामला बोकारो (Bokaro) के बालीडीह थाना (Balidih Police Station) क्षेत्र का है। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी (Accused) पत्नी लक्ष्मी कुमारी और उसके प्रेमी रोशन भारती को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।
पिछले शनिवार की रात चाकू गोदकर विनोद हेंब्रम की हत्या की गई थी।
घटना में प्रयुक्त चाकू समेत अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
मुजफ्फरपुर भाग गया था रोशन
इस संबंध में DSP मुख्यालय मुकेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में टेक्निकल टीम (Technical Team) से सहयोग लिया गया था।
मामले में संदेह के आधार पर मुजफ्फरपुर के बनारस चौक बैंक मोड़ निवासी रोशन भारती को मुजफ्फरपुर से Arrested कर बोकारो लाया गया।
पूछताछ में उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। साथ ही रोशन की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पांच से चल रहा था प्रेम प्रसंग
मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी का रोशन से चार-पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पूछताछ में रोशन ने बताया कि लक्ष्मी के सहयोग से मैं विनोद के घर से लगभग 150 मीटर दूरी पर झाड़ियों में छिपा था।
जब विनोद ड्यूटी (Duty) जाने के लिए निकला तो रोशन ने उसके सीने पर चाकू से कई वार कर दिए. जिससे उसकी मौत हो गई।
वह मृतक की साइकिल से ही स्टेशन गया और साइकिल लेकर मुजफ्फरपुर चला गया। स्टेशन के पास चाकू को तोड़कर फेंक दिया। चाकू उसने कुर्मिडीह से खरीदा था।
DSP ने बताया कि लक्ष्मी ने अपनी स्कूटी भी रोशन को दे दी थी और स्कूटी चोरी की झूठी प्राथमिकी सेक्टर 4 थाने में दर्ज कराई थी, जिसकी बरामदगी के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस (Muzaffarpur Police) से संपर्क किया गया है।