नई दिल्ली: पति-पत्नी (Husband Wife) के बीच आपसी नोंकझोंक और झगड़े (Squabbles and Quarrels) के आपने कई किस्से सुने होंगे, यहां तक कि कभी-कभी ये लड़ाई मारपीट तक पहुंच जाती है।
पति-पत्नी (Husband Wife) के बीच लड़ाई कई बार खुलेआम सड़क पर भी होने लगती है, जिसके कई Video भी अब तक वायरल हो चुके हैं।
जबकि उनमें से किसी एक की समझदारी की वजह से दूसरे का गुस्सा आसानी से शांत भी किया जा सकता है।
Video सोशल मीडिया पर वायरल
पति-पत्नी (Husband Wife) की लड़ाई का एक ऐसा ही Video सोशल मीडिया पर सामने है जिसमें देखा जा सकता है कि पति कहीं बाहर गया था और उसके घर पहुँचते ही पत्नी ने पति पर जबरदस्त हमला बोल दिया।
हालांकि बेचारा पति (Husband) चुपचाप खड़े रहकर मार खाता हुआ Video में नजर आता है। पति के इस धैर्य की यूजर्स खूब तारीफ कर रहे हैं।
वायरल Video में देखिए कि कैसे पति के घर में घुसते ही उसकी पत्नी ने उस पर हमला कर दिया।
पत्नी ने पति पर की अनगिनत थप्पड़ों की बरसात
Video में आपने देखा कि ऑफिस से लौटे पति पर उसकी पत्नी (Wife) टूट पड़ती है और उसकी जमकर पिटाई करने लगती है।
पत्नी अपने पति पर दो चार नहीं बल्कि अनगिनत थप्पड़ों (Countless Slaps) की लगातार बरसात करते हुए इस Video में नजर आती है।
पति को मारते पत्नी का वीडियो वहीं घर में लगे CCTV कैमरे पर रिकॉर्ड हो गया जो अब Online सामने आया है और सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।
Video को मिले लाखों Views
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) की माने तो ये पति 14 घंटे की शिफ्ट (Shift) करके घर पहुंचा था, इसी वजह से घर में कदम रखते ही पत्नी (Wife) आगबबूला होकर पति की पिटाई कर दी।
क्योंकि वो घर से जाते वक्त डस्टबिन ले जाना भूल गया था। इस Video को Twitter पर @crazyclipsonly नाम के Account से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 852k Views मिल चुके हैं।