पारिवारिक विवाद में पत्नी ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, दो दिनों से नही हो रही थी पति से बात

News Aroma Media
2 Min Read

चाईबासा: चक्रधरपुर थाना (Chakradharpur Police Station) क्षेत्र के पोटका स्थित ऊपर टोला में एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

बताया जाता है कि पोटका ऊपर टोला निवासी राजू तैसुम अपनी पत्नी सोमवारी तैसुम के साथ पोटका के ऊपर टोला में रहते थे।

पति-पत्नी में 2-3 दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।

रविवार देर रात सोमवारी तैसुम ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतका की नही हो रही थी पति से बात

मृतका के पति राजू तैसुम ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर पत्नी से दो दिनों से बात नहीं हो रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिस वजह से वह रात में भोजन करके सो गया। सोमवार की सुबह उसने पत्नी एक दुपट्टे का फंदा बनाकर घर के छज्जे से झुलता पाया।

जिसके बाद इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी।

पति-पत्नी दोनों करते थे मजदूरी का काम

मृतका के पति राजू तैसुम ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले उसका विवाह गोइलकेरा की रहने वाली सोमवारी तैसुम से हुआ था।

उसने बताया कि वह और उसकी पत्नी दोनों ही मजदूरी करते थे।

आपसी विवाद को लेकर दो दिनों से उनकी बातचीत बंद थी।

पुलिस की पड़ताल जारी

मामले की सूचना मिलने पर चक्रधरपुर थाना के अधिकारी व जवान भी घटना स्थल पर पहुंचे।

जिसके बाद शव को नीचे उतारा गया। इधर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है।

और मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है।

Share This Article