पाकुड़: लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुरूजबेड़ा गांव के समीप सोमवार को एक अज्ञात ट्रैक्टर के चपेट में दंपति आ गया।
मौके पर ही पत्नी मरांगमई मरांडी की मौत हो गई, जबकि पति प्रधान सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुला कर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।
डाॅक्टर ने मरांगमई को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से जख्मी प्रधान सोरेन को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक दंपति बाइक से लिटीपाड़ा साप्ताहिक हाट बाजार करने आया था।
वापसी के दौरान अपने गांव सुराजबेड़ा गांव के करीब कोई अज्ञात ट्रैक्टर उन्हें पीछे से रौंदते हुए फरार हो गया। आसपास के ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तक तक चालक ट्रैक्टर को तेज रफ्तार से भगा ले गया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक राय सदल बल घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है।