लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बूटी पंचायत के बुटी छोटका टोली में पारिवारिक विवाद (Family Dispute) में पति की जान चली गई। पत्नी ने टांगी से मारकर पति की हत्या (Husband Murder) कर दी।
मृतक की पहचान 55 वर्षीय दिलेश्वर उरांव के रूप में हुई है। घटना रविवार देर रात की है। पुलिस दलबल ने सोमवार को आरोपित पत्नी एतमनी देवी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक एतमनी देवी (Atmani Devi) तीन साल से बेटी-दामाद के घर घाघरा में रहती थी। एक महीने पहले पति के साथ रहने लगी तो बराबर झगड़ा होने लगा।
मौके पर ही हो गई पति की मौत
रविवार रात पति नशे में घर पहुंच झगड़ा करने लगा, जिसके बाद विवाद बढ़ता चला गया और पत्नी ने घर में रखी टांगी से पति के सिर पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही पति की मौत (Death) हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा (Sadar Hospital Lohardaga) भेज दिया है और जांच-पड़ताल कर रही है।