हजारीबाग: हजारीबाग (Hazaribagh) में शनिवार रात पुलिस हिरासत (Police Custody) में व्यापारी सुनील कुमार गुप्ता की मौत हो गई।
सुनील हजारीबाग के काजी मुहल्ला में जेनरल स्टोर चलाते थे। इस घटना के बाद जमकर बवाल हुआ।
सुनील की पत्नी ने मामले में ASI नसीम सिद्दिकी पर नामजद और एक महिला पुलिसकर्मी समेत अन्य पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज (FIR) कराई।
इधर, SP ने ASI नसीम सिद्दीकी और सोमा हेम्ब्रम को निलंबित (Suspended) कर दिया है।
हजारीबाग SP ने कहा- पुलिस मामले की जांच कर रही
सात जनवरी को रायपुर से 19 टन डिटरजेंट (Detergent) लेकर रांची के लिए चला ट्रक गायब हो गया। ट्रांसोपोर्टर (Transporter) ने रायपुर में भी मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार शनिवार को हजारीबाग पुलिस सुनील को लेकर गोला रोड के रवि भंडार पहुंची। वहां पर व्यापारी राहुल अग्रवाल ने सुनील से Detergent खरीदने की बात कही।
इसके बाद सुनील वहां से निकल गए। इसी बीच सूचना मिली कि एक व्यक्ति गिर गया है । पुलिस पहुंची तो पहचान सुनील के रूप में हुई।
उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इधर,हजारीबाग SP ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पत्नी ने लगाया आरोप, कहा- पिटाई से हुई पति की मौत
सुनील की पत्नी माला देवी का कहना है कि पुलिस की पिटाई से उसके पति की मौत हो गयी। पुलिस ने बेरहमी से पीटकर मार डाला।
पुलिस ने कहा- गिरने से हुई मौत
इधर, पुलिस की ओर से कहा गया है कि जांच के दौरान भागने के क्रम में सुनील गिर गए। बाद में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।