रामगढ़ में पांच बच्चों के साथ पत्नी लापता, पति ने दर्ज कराया मामला

News Desk
1 Min Read
#image_title

रामगढ़ : पांच बच्चों के साथ चितरपुर (Chitarpur) में एक महिला लापता (Missing) हो गई। इस बाबत महिला के पति मो नकास पिता असदउल्लाह ने रजरप्पा थाना (Rajarappa Police Station) में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

आवेदन में कहा गया है कि 12 जनवरी को काम करके शाम को घर आया तो देखा कि मेरी पत्नी 32 वर्षीय नाजमीन अख्तर और पांच पुत्री रोनक नकाय 12 वर्ष, माविया नकाय 10 वर्ष, नजालिया नकास 10 वर्ष, वरदा नकास 8 वर्ष, अरीबा नकास 5 वर्ष घर पर नहीं है।

हमने इसकी खोजबीन अपने रिश्तेदारों (Relatives) और विभिन्न जगहों की लेकिन उसका पता कहीं नहीं चल पाया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

TAGGED:
Share This Article